Uttarakhand: ‘आप’ को लगा बड़ा झटका, इस्तीफे के बाद भाजपा में शामिल हो सकते है ये दिग्गज नेता

Uttarakhand: ‘आप’ को लगा बड़ा झटका, इस्तीफे के बाद भाजपा में शामिल हो सकते है ये दिग्गज नेता

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और उत्तराखंड की आम आदमी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद के चेहरे रहे कर्नल अजय कोठियाल बीजेपी में शामिल होने जा रहे है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया था। वहीं अब खबरें आ रहीं है कि वह बीजेपी में शामिल होने जा रहे है। जिससे ‘आप’में खलबली मच गई है।  

जानकारी के अनुसार, ‘आप’के उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रहे कर्नल अजय कोठियाल सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले हैं। सियासी गलियारों में इसकी चर्चाएं हो रही है कि कर्नल जल्द ही बीजेपी को जॉन करने वाले है। कर्नल अजय कोठियाल के आप छोड़ने के बाद से ही अटकलें लगाई भी जाने लगी थीं कि वह जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं।  बताया जा रहा है कि कर्नल कोठियाल 24 मई मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

आपको बता दें कि कर्नल अजय कोठियाल ने अपने सियासी सफर की शुरूआत एक साल पहले 2021 में की थी। भारतीय सेना से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली और आम आदमी पार्टी से जुड़ गए। उनकी गिनती इंडियन आर्मी के बहादुर अफसरों में होती थी। उन्हें कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र और विशिष्ट सेवा मेडल जैसे सम्मान से भी नवाजा जा चुका है। तीन महीने पहले ही उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कर्नल कोठियाल 'आप' की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा थे। उन्होंने गंगोत्री विधानसभा सीट से विधायक का चुनाव भी लड़ा था। हालांकि वह भाजपा के सुरेश सिंह चौहान से चुनाव हार गए थे।

Leave a comment