मदरसों के बाद अब वक्फ बोर्ड पर भी योगी सरकार की नजर

मदरसों के बाद अब वक्फ बोर्ड पर भी योगी सरकार की नजर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक अहम कदम उठाते हुए अब वक्फ (WAQF) बोर्ड के तहत पंजीकृत सभी संपत्तियों की जांच कराने का फैसला किया है। खबरों के मुताबिक, राज्य सरकार ने जिला प्रशासन से ऐसी संपत्तियों का सर्वे करने और एक महीने के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है।

यूपी सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1995 के वक्फ अधिनियम के उल्लंघन के बाद या अप्रैल 1989 में पारित एक सरकारी आदेश के तहत पंजीकृत सभी संपत्तियों की जांच के आदेश दिए हैं, जिसमें उसर, बंजार और भीटा भूमि के पंजीकरण की अनुमति दी गई थी। वक्फ संपत्ति के रूप में।'योगी आदित्यनाथ सरकार में उप सचिव शकील अहमद ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निदेशक एवं सर्वेक्षण आयुक्त अल्पसंख्यक कल्याण, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों, शिया एवं सुन्नी वक्फ बोर्ड के सीईओ और राजस्व अधिकारियों को इस संबंध में पत्र लिखा है।

माना जा रहा है कि सरकार वक्फ से जुड़ी संपत्तियों के अवैध कब्जे और हस्तांतरण को रोकने के लिए इच्छुक है। इस महीने की शुरुआत में, उत्तर प्रदेश सरकार ने असंबद्ध मदरसों का सर्वेक्षण शुरू किया और सर्वेक्षण के संबंध में जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए।जमीयत उलमा-ए-हिंद ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उसे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा असंबद्ध मदरसों के सर्वेक्षण पर कोई आपत्ति नहीं है।

Leave a comment