Uttar Pradesh Crime: कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां शबाना नाम की महिला ने अपने प्रेमी रेहान के साथ मिलकर अपने पति आबिद अली की गला दबाकर हत्या कर दी। इस हत्या को स्वाभाविक मौत दिखाने के लिए शबाना ने पति की जेब में शक्तिवर्धक कैप्सूल के रैपर रख दिए। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उसकी साजिश का पर्दाफाश कर दिया।
दवा के ओवरडोज का झूठा दावा
19जनवरी को शबाना ने पुलिस को बताया कि उसके पति की मौत शक्तिवर्धक दवा के ओवरडोज से हुई है। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो आबिद की जेब से आठ दवा के रैपर मिले। शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे। शबाना ने पति की मौत पर आंसू बहाए, जिससे पुलिस और परिवार को शक नहीं हुआ।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिवार ने शव को दफना दिया। लेकिन अगले दिन आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हत्या की सच्चाई उजागर कर दी। रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि आबिद की मौत गला दबाने से हुई थी।
साजिश का पर्दाफाश
शबाना के भाई सलीम ने पुलिस को बताया कि उसे संदेह है कि आबिद की हत्या में शबाना के साथ कोई और भी शामिल है। पुलिस ने शबाना से सख्ती से पूछताछ की और उसकी कॉल डिटेल खंगाली। इसमें पता चला कि शबाना ने घटना वाली रात रेहान नाम के व्यक्ति से बात की थी।
पुलिस ने रेहान को हिरासत में लिया। पूछताछ में शबाना और रेहान ने कबूल किया कि उनकी योजना पहले से तैयार थी। शबाना और रेहान की दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई थी। रेहान अक्सर शबाना से मिलने उसके घर आता था। जब आबिद को उनके रिश्ते का पता चला, तो उसने विरोध किया। इसके बाद शबाना और रेहान ने उसे मारने की योजना बनाई।
घटना की रात
घटना वाली रात, जब आबिद सो रहा था, शबाना ने रेहान और उसके दोस्त विकास को घर बुलाया। तीनों ने मिलकर गला दबाकर आबिद की हत्या कर दी। हत्या को ओवरडोज से मौत दिखाने के लिए शबाना ने दवा के रैपर आबिद की जेब में रख दिए।
सुबह शबाना ने शोर मचाकर मौत का नाटक किया और पुलिस को सूचना दी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच ने उनकी साजिश का भंडाफोड़ कर दिया।
Leave a comment