शामली एनकाउंटर में यूपी एसटीएफ का जवान हुआ शहीद, मुठभेड़ में लगी थी पेट में गोलियां

शामली एनकाउंटर  में यूपी एसटीएफ का जवान हुआ शहीद, मुठभेड़ में लगी थी पेट में गोलियां

Shamli Encounter: यूपी के शामली जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र में सोमवार रात हुई मुठभेड़ ने यूपी एसटीएफ का जवान सुनील कुमार शहीद हो गए हैं। बता दें, एसटीएफ ने मुठभेड़ में कग्गा गैंग के 4 बदमाशों को मार गिराया गया। लेकिन इस दौरान एसटीएफ के जाबाज इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है।

कैसे हुआ एसटीएफ से मुकाबला?

दरअसल, घटना की शुरुआत तब हुई जब एसटीएफ को सूचना मिली कि कग्गा गैंग के बदमाश एक कार में सफर कर रहे हैं। टीम ने कार को घेरने की कोशिश की। लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। एसटीएफ ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 30 राउंड फायरिंग की. मुठभेड़ में 3 बदमाश कार में ही ढेर हो गए। जबकि चौथे बदमाश को भागने के दौरान मार गिराया गया। 

मारे गए बदमाशों में सहारनपुर का अरशद, सोनीपत का मंजीत और करनाल का सतीश शामिल हैं। अरशद पर लूट और हत्या के 17 मामले दर्ज थे। जबकि मंजीत पैरोल पर फरार था। चौथे बदमाश की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

मुठभेड़ में इंस्पेक्टर सुनील को लगी 3 गोलियां

मिली जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में इंस्पेक्टर सुनील को तीन गोलियां लगीं थी। 25 वर्षों से एसटीएफ में अपनी सेवा दे रहे सुनील कुमार पहले भी कई बड़े ऑपरेशनों का हिस्सा रह चुके थे। ददुआ और ठोकिया जैसे खतरनाक गैंग्स के खिलाफ कार्रवाई में उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता है।

Leave a comment