ममता कुलकर्णी के बाद इस एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया की चकाचौंध को कहा अलविदा, महाकुंभ में लगाई डुबकी

ममता कुलकर्णी के बाद इस एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया की चकाचौंध को कहा अलविदा, महाकुंभ में लगाई डुबकी

Ishika Taneja Become Sadhvi: 13फरवरी से शुरू हुए प्रयागराज महाकुंभ में अबतक 40करोड़ से भी ज्यादा लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ में आस्था के कई रंग देखने को मिल रहे हैं। महाकुंभ के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी के बाद एक अन्य एक्ट्रेस ने चकाचौंध की दुनिया को अलविदा कर सनातन की राह पकड़ ली है। ये एक्ट्रेसे कोई और नहीं बल्कि इशिका तनेजा हैं। इशिका ने महाकुंभ में बॉलीवुड को अलविदा बोल साध्वी बनने का फैसला किया है।

इशिका तनेजा ने कुछ समय पहले ही मध्य प्रदेश के जबलपुर में शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती से गुरु दीक्षा ली थी। जिसके बाद अब उन्होंने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाते हुए सनातन धर्म को पूरी तरह से अपना लिया है।

इशिका तनेजा ने ग्लैमर इंडस्ट्री को कहा अलविदा 

इशिका तनेजा ने 29जनवरी को महाकुंभ में आस्था के संगम में डुबकी लगाई। इसके बाद से सिनेमा की दुनिया को छोड़कर अब वह पूरी तरह से अध्यात्म की राह पर हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं को छोटे कपड़े नहीं पहनने चाहिए। उनका कहना है कि ऐसे कपड़ों में महिलाओं को नाचना शोभा नहीं देता। उनका मानना है कि सनातन धर्म से जुड़ने के बाद आपको वास्तविक शांति मिलती है।

मिस वर्ल्ड टूरिज्म इंडिया का जीत चुकीं हैं खिताब

बता दें, इशिका तनेजा ने साल 2017में मिस वर्ल्ड टूरिज्म इंडिया का खिताब जीता था। जिसने उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई। इसके अलावा उन्होंने साल 2018में मलेशिया के मेलाका में आयोजित मिस वर्ल्ड टूरिज्म में बिजनेस वुमन ऑफ द वर्ल्ड का भी ताज अपने नाम किया। इशिका को 100वुमेन अचीवर्स ऑफ इंडिया के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।

इन फिल्मों में किया काम

मॉडलिंग में सफलता के बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई। मधुर भंडारकर की फिल्म इंदु सरकार में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ भी हुई। इसके अलावा, उन्होंने वेब सीरीज हद में भी काम किया। हालांकि, अपने करियर के चरम पर रहते हुए इशिका ने ग्लैमर की दुनिया को छोड़ने और आध्यात्मिक राह पर चलने का फैसला लिया। उनका कहना है कि धर्म और समाज के लिए काम करना उनके जीवन का एक नया उद्देश्य है।

Leave a comment