UP Police Encounter: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में रविवार तड़के पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस दौरान कुख्यात अपराधी फ़ाती उर्फ़ असद मारा गया। पुलिस के मुताबिक, असद अंतर्राज्यीय छैमार गिरोह का सरगना था। उसके खिलाफ लूट, डकैती और हत्या समेत तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे। यह एनकाउंटर हाईवे थाना क्षेत्र में हुआ।
घटनास्थल पर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
रविवार सुबह डीआईजी-एसएसपी शैलेश पांडे के नेतृत्व में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम हाईवे थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। पुलिस वांछित अपराधियों की तलाश में थी। इसी दौरान सूचना मिली कि छैमार गिरोह के बदमाश एटीवी के पीछे किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
पुलिस ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर बदमाशों को सरेंडर करने के लिए ललकारा। लेकिन अपराधियों ने जवाब में पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से गोलियां चलीं। जवाबी कार्रवाई में असद गंभीर रूप से घायल हो गया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
घायल असद को पुलिस तुरंत अस्पताल लेकर गई। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, असद लंबे समय से फरार था। उसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।
यूपी, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में फैला था नेटवर्क
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, असद उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में भी सक्रिय था। इन राज्यों में उसने कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था। हापुड़ जिले के गढ़ मुक्तेश्वर का रहने वाला असद लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था।
पुलिस का बयान
हाईवे थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही ने कहा कि मुठभेड़ में छैमार गिरोह का सरगना और एक लाख रुपये का इनामी फ़ाती उर्फ़ असद मारा गया। वह मथुरा जिले में भी वांछित था। यूपी समेत कई राज्यों में उसके खिलाफ करीब डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे।
पुलिस ने इस ऑपरेशन को अपराधियों पर नकेल कसने और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ी सफलता बताया है।
Leave a comment