Ayodhya Ram Mandir News:उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्मभूमि ट्रस्ट और कई जिलों के जिलाधिकारियों (DM) को एक जैसे धमकी भरे ईमेल मिले हैं। ये मेल सोमवार रात भेजे गए। मेल में साफ-साफ लिखा गया था—"बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा"। इससे किसी बड़ी साजिश की आशंका जताई जा रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए राम मंदिर ट्रस्ट ने अयोध्या के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
मेल सामने आने के बाद अयोध्या समेत कई जिलों में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। अयोध्या में बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। बाराबंकी और चंदौली जैसे जिलों को भी अलर्ट पर रखा गया है। इन जिलों के डीएम को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
साइबर सेल की शुरुआती जांच में पता चला है कि ये मेल तमिलनाडु से भेजे गए हैं। अब साइबर टीम यह पता लगाने में जुटी है कि मेल भेजने वाला कौन है और उसका मकसद क्या था। फिलहाल सभी संबंधित जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
चंदौली कलेक्ट्रेट को उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप
चंदौली के डीएम को भी एक धमकी भरा मेल मिला। मेल में कहा गया कि कलेक्ट्रेट ऑफिस को बम से उड़ा दिया जाएगा। यह मेल गोपाल स्वामी नाम के एक व्यक्ति ने भेजा है, जो तमिलनाडु का रहने वाला बताया जा रहा है।
मेल मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आईं। पुलिस और बम स्क्वॉड को बुलाया गया। कलेक्ट्रेट की पूरी इमारत की गहन तलाशी ली गई। अच्छी बात यह रही कि तलाशी के दौरान कोई विस्फोटक या संदिग्ध सामान नहीं मिला।चंदौली के जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने बताया कि मेल भेजने वाले ने तमिलनाडु में किसी स्थानीय मुद्दे को लेकर चल रहे विरोध का ज़िक्र किया था। उसने इसी वजह से चंदौली के कलेक्ट्रेट को धमकी दी थी।
फिलहाल सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे परिसर की जांच पूरी कर ली है। किसी भी प्रकार का खतरा नहीं मिला है। अधिकारियों और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है।
Leave a comment