संभल और कानपुर में कब होगी जुमे की नमाज? जामा मस्जिद कमेटी ने जारी किया नोटिस

संभल और कानपुर में कब होगी जुमे की नमाज? जामा मस्जिद कमेटी ने जारी किया नोटिस

Jumma Namaz In Sambhal: देशभर में अभी भी कई जगह होली और जुमे की नमाज के समय को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। लेकिन इस स्थिति से निपटने के लिए संभल और कानपुर की जामा मस्जिद कमेटी ने एक बड़ा फैसला लिया है। कमेटी ने जुमे की नमाज का समय बदलने का फैसला लिया है। इसको लेकर सभी मस्जिदों को नोटिस भेजा जा चुका हैं। इस नोटिस की मानें तो अब जुमे की नमाज 14मार्च को दोपहर 2:30बजे अदा की जाएगी।

एक ही दिन होली और जुमे की नमाज 

दरअसल, होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने की वजह से नमाज के समय को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। लेकिन अब ये समस्या भी दूर हो गई है। संभल और कानपुर की जामा मस्जिद कमेटी ने फैसला किया है कि 14मार्च 2025को जुमे की नमाज 2:30बजे अदा की जाएगी।

कमेटी के इस फैसले पर कमेटी के सदर एडवोकेट जफर अली ने कहा कि ये फैसला पूरे इलाके में सुख-शांति और भाईचारा बनाए रखने के लिए लिया गया है। इसी के साथ  कमेटी ने सभी से शांति मनाए रखने की भी अपील की है।

कमेटी ने दी जानकारी

संभल और कानपुर की जामा मस्जिद कमेटी ने कहा कि सभी मुसलमान घरों में रहकर इबादत करें। बिना वजह घरों से बाहर न निकलें। वहीं, अगर कोई समस्या हो, तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें। सभी लोग शांति और प्रेम के साथ ये त्योहार मनाए। बता दें, कमेटी ने सभी मस्जिदों के बाहर नोटिस लगाकर इसकी जानकारी दी है और लोगों से शांति मनाए रखने की अपील की है। 

जामा मस्जिद कमेटी ने आगे कहा कि हमारी ओर से सिर्फ यही कोशिश है कि होली और जुमे की नमाज अच्छे से शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो जाए। क्योंकि जैसे हमारे लिए जुमे की नमाज का खास महत्व है। ठीक वैसे ही हिंदू संप्रदाय के लोगों के लिए होली का त्योहार बहुत खास है।

Leave a comment