Milkipur By Election: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव काफी दिलचस्प होने वाले है। क्योंकि सपा, बीजेपी के बाद अब आजाद समाज पार्टी ने भी यहां से अपना प्रत्याशी उतार दिया है। पार्टी के मुखिया और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सूरज चौधरी को मिल्कीपुर उपचुनाव में प्रत्याशी बनाकर बड़ा दांव लगाया है।
बता दें, सूरज चौधरी पूर्व में समाजवादी पार्टी के नेता थे। लेकिन अब वो सपा से बागी होकर मिल्कीपुर में ताल ठोंक रहे हैं। सूरज चौधरी के आने से मिल्कीपुर का चुनाव त्रिकोणीय हो गया है।
सपा का अहम चेहरा थे सूरज चौधरी
सूरज चौधरी कभी समाजवादी पार्टी का अहम चेहरा माने जाते थे। इसी के साथ वह सपा नेता अवधेश प्रसाद के करीबी भी माने जाते है। हाल ही में उन्होंने 500 समर्थकों के साथ सपा छोड़ दी और चंद्रशेखर आजाद की भीम आर्मी से जुड़ गए। यह चुनाव उनके लिए न केवल अपनी राजनीतिक पहचान को मजबूत करने का मौका है। बल्कि समाजवादी पार्टी के लिए एक बड़ी चुनौती भी बन सकता है। बीजेपी की नजरें भी सूरज चौधरी की चुनावी रणनीति पर टिकी होंगी।
कौन है सपा और बीजेपी के दावेदार?
बता दें, मिल्कीपुर सीट पर समाजवादी पार्टी ने अजीत प्रसाद को मैदान में उतारा है। वह अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं। तो वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी ने चंद्रभान पासवान को उम्मीदवार बनाया है। लेकिन कांग्रेस ने सपा को सपोर्ट करने के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतारा। इसी के साथ बसपा मैदान से बाहर है। मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए 17 जनवरी से नामांकन भरा जाएगा। बता दें, मिल्कीपुर में 5 फरवरी को मतदान होगा। जिसके नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
Leave a comment