उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कई विकास कार्यों का किया शिलान्यास

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कई विकास कार्यों का किया शिलान्यास

उत्तर प्रदेशके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कई विकास कार्यों का शिलान्यास किया.गोरखपुर जिले को 131 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा दिया. इस दौरान इस दौरान उन्होंने 76.39करोड़ की नौ परियोजनाओं का लोकार्पण और 54.20करोड़ की 16परियोजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा, "गोरखपुर में1990 में जो खाद का कारखाना बंद हो गया था वह इस साल जुलाई तक बनकर तैयार हो जाएगा. इससे पूर्वी उ. प्र. के किसानों को सस्ती खाद मिलेगी और युवाओं को रोजगार मिलेगा.

जन सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि  गोरखपुर विकास के रथ पर सवार है पिछली सरकार ने प्रदेश को निराशा में डूबा दिया था लेकिन मोदी सरकार ने लोगों को आशा की किरण दिखाई दी.

सीएम योगी ने कहा- कि हम लोग इसी महीने गोरखपुर की जनता को चिड़ियाघर उपलब्ध करा रहे हैं. शेर यहां आ चुके हैं. 20 साल पहले यह क्षेत्र गोरखपुर के अपराध का केंद्र हुआ करता था. शहर की पूरी गंदगी रामगढ़ ताल में गिरती थी. आज रामगढ़ ताल पर्यटन के केंद्र के रूप में बढ़ रहा है.

हमारे बहुत से प्रतियोगी छात्र ऐसे हैं जो अपने पारिवारिक और आर्थिक स्थिति के कारण क्लास अटेंड करने की इच्छा रखते हुए भी नहीं कर पाते अभ्युदय के साथ जुड़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए हम लोगों ने पात्रता की श्रेणी तय की है उसके अनुसार हम टैबलेट भी उपलब्ध कराने जा रहे हैं.

Leave a comment