Milkipur Bypoll: मिल्कीपुर उपचुनाव से पीछे हटी कांग्रेस, अखिलेश यादव के सामने रखी ये शर्त

Milkipur Bypoll: मिल्कीपुर उपचुनाव से पीछे हटी कांग्रेस, अखिलेश यादव के सामने रखी ये शर्त

Milkipur Bypoll 2025: आगामी 5 फरवरी को यूपी की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव होने वाले है। जिसके नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इसी बीच, इस सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने बड़ा ऐलान किया है। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय घोषणा की है कि पार्टी उपचुनाव में अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी। 

'दिल्ली में मजबूत है कांग्रेस पार्टी'

दिल्ली चुनाव और यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का एक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस पार्टी दिल्ली में हमेशा से ही मजबूत रही है। इसलिए पार्टी पूरी ताकत से दिल्ली में चुनाव लड़ेगी भी और जीत कर भी दिखाएगी।

उनका कहना है कि दिल्ली में शीला दीक्षित के ही काम हैं, जो आज तक दिख रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने कोई काम नहीं किया। उन्होंने लिर्फ लोगों को ठगने और उन्हें बेवकूफ बनाने का काम किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि कांग्रेस ही एकलौती ऐसी पार्टी है जो पूरे देश में भाजपा को हटा सकती है। इसलिए लोग कांग्रेस की मदद करें और कांग्रेस के साथ जुड़ें।

दांव पर लगी BJP और सपा की इज्जत

बता दें, मिल्कीपुर सीट से इंडिया गठबंधन से समाजवादी पार्टी ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, नवंबर में हुए 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में सपा ने सिर्फ दो सीटें ही जीती थी। और मिल्कीपुर से सटी कटेहरी सीट पर उसे हार का सामना करना पड़ा था। इस सीट से पार्टी के विधायक रहे लालजी वर्मा के सांसद बनने के बाद हुए उपचुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की थी।  

वहीं, कांग्रेस के मैदान से हटने के बाद अब मिल्कीपुर विधानसभा सीट BJP और सपा के इर्द-गिर्द घूम रही है। एक ओर सपा से अखिलेश यादव ने कमान संभाली तो दूसरी तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रियों के साथ जीत की रणनीति तैयार करने में जुटे हुए हैं।  

Leave a comment