User Charge At Railway Stations : भारतीय रेलवे कर रही है यात्रियों से यूजर्स चार्ज वसूलने की तैयारी

User Charge At Railway Stations : भारतीय रेलवे कर रही है यात्रियों से यूजर्स चार्ज वसूलने की तैयारी

नई दिल्ली :  भारतीय रेलवे ने ट्रेन किराये के साथ यूजर्स चार्ज वसूलने का फैसला लिया है. भारतीय रेलवे जल्द ही यात्रियों से यूजर्स चार्ज वसूलना शुरू करेगी. वहीं यह यूजर चार्ज अधिक भीड-भाड़ वाले स्‍टेशनों और रि-डवलप्‍ड किए गए स्‍टेशनों के लिए वसूला जाएगा. साथ ही यूजर चार्ज वसूलने का उद्देश्य है, यात्रियों को और बेहतर सुविधाएं उपलब्‍ध कराना है.

 आपको बता दें कि, भारतीय रेलवे जल्द ही यात्रियों से यूजर्स चार्ज वसूलना शुरू करेगी. वहीं यूजर चार्ज को लेकर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ वीके यादव ने कहा है कि, अब एयरपोर्ट की तरह रेलवे भी यूजर चार्ज वसूलेगा. दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े स्टेशनों पर यूजर चार्ज लगना संभव है. साथ ही यूजर फीस के तहत कितनी रकम वसूली जाएगी अभी ये खुलासा नहीं हुआ है.

वहीं यूजर चार्ज यात्रियों की टिकट में जोड़कर ही वसूला जाएगा. कुल स्टेशनों में से 10-15प्रतिशत स्टेशनों पर ही यूजर चार्ज लगाया जाएगा. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ वीके यादव ने कहा कि, यूजर चार्ज बहुत कम होगा और यह कुल 7000 रेलवे स्‍टेशन में से केवल 10 से 15 प्रतिशत स्‍टेशन पर ही लागू होगा. उन्‍होंने कहा कि यदि यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी विश्‍व स्‍तरीय सुविधाएं रेलवे स्‍टेशन पर भी चाहिए तो इसके लिए उन्‍हें शुल्‍क देना होगा.

साथ ही इन रिडवलप स्‍टेशनों को रेलोपोलिस के नाम से जाना जाएगा.यहां रेलवे अपनी जमीन को वाणिज्यिक उद्देश्‍य के लिए 60साल की लीज पर देगी.यादव ने कहा कि,हम चाहते हैं कि रेलवे भारत की वृद्धि में महत्‍वपूर्ण भुमिका निभाए.

            

Leave a comment