मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर देशभर में हंगामा

मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर देशभर में हंगामा

जैसे की केंद्र सरकार द्वारा देशभर में मोटर व्हीकल एक्ट लागू किया गया है। वही उसे लेकर पूरे देशभर में हंगामा मचा हुआ है। इससे बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी परेशान है।

मोटर व्हीकल एक्ट 2019को लेकर देशभर में हंगामा मचा हुआ है, कोई इसे सही बता रहा है तो कोई इसे जरूरी बता रहे हैं। केंद्र सरकार की ओर से लाए गए मोटर व्हीकल एक्ट 2019के भारी जुर्माने से बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी परेशान हैं। गुजरात के बाद उत्तराखंड की बीजेपी सरकार ने जुर्माने की राशि आधी करके अपने राज्यों में इस एक्ट को लागू करने का फैसला लिया है।

वहीं महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर कहा है कि भारी जुर्माने से राज्य की जनता में रोष है। इसमें बदलाव किए जाना चाहिए। वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तो इस एक्ट को अपने राज्य में लागू करने से ही मना कर दी हैं। उन्होंने कहा है कि इससे राज्य की जनता पर भारी बोझ बढ़ जाएगा।

Leave a comment