UP में कलयुगी बेटे ने फावड़े से पिता को दी दर्दनाक मौत; वजह जानकर कांप उठेगी आत्मा
Gorakhpur Crime: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से खून के रिश्तों को तार-तार कर देने वाली घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। यहां एम्स थाना क्षेत्र के रजही रामसरिया गांव में शुक्रवार, 15अगस्त की देर रात एक बेटे राधेश्याम ने संपत्ति के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में अपने ही 65साल के पिता भागवत मिश्रा की फावड़े से हत्या कर दी।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, मृतक भागवत मिश्रा अपने चार बेटों के साथ रजही रामसरिया टोला में रहते थे। उनकी पत्नी का निधन दो वर्ष पहले हो चुका था। वहीं, उनके चौथे बेटे राधेश्याम मिश्रा के साथ उनका लंबे समय से संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। राधेश्याम, जो पुणे में काम करता था, करीब 10दिन पहले गोरखपुर लौटा था। उसने अपने पिता से अपनी हिस्से की जमीन बेचकर पैसे की मांग की थी, जिसका उसके पिता ने विरोध किया।
जिसके बाद शुक्रवार रात करीब 11:30बजे पिता-पुत्र के बीच इस मुद्दे पर फिर से तीखी बहस हुई। परिवार वालों ने शुरू में विवाद को शांत करा दिया और सभी सोने चले गए। लेकिन रात करीब 12बजे जब भागवत मिश्रा बरामदे में चारपाई पर सो रहे थे, राधेश्याम ने कथित तौर पर फावड़े से उनके सिर और गर्दन पर जोरदार हमला कर दिया। इस हमले से भागवत मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए और लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। परिवार के सदस्यों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई और जांच दायरा
घटना की सूचना मिलते ही एम्स थाने की पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए और हत्या में यूज किया गया फावड़ा बरामद कर लिया। जिसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। साथ ही, मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने आरोपी राधेश्याम को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि घर के बंटवारे को लेकर बाप-बेटे में लंबे समय से विवाद चल रहा था। लेकिन शुक्रवार की रात यह विवाद हिंसक रूप में बदल गया। जिस वजह से बेटे ने गुस्से में आकर अपने पिता पर जोरदार हमला कर दिया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply