ड्रग सिंडिकेट के मामले में उदयनिधि स्टालिन का नाम आया सामने! NCB कर सकती है पूछताछ
Tamil Nadu Drug Case: टॉलीवुड और बॉलीवुड का नाम एक बार फिर ड्रग सिंडिकेट से जुड़ गया है। तमिल फिल्म निर्माता जफर सादिक को कथित तौर पर अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट चलाने के आरोप में एनसीबी ने गिरफ्तार किया है। स्पेशल सेल की मदद से सादिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। जांच में पता चला कि सादिक के भारत-ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड ड्रग कार्टेल से संबंध हैं।
मंत्री उदयनिधि स्टालिन से भी होगी पूछताछ
सादिक ने इस ड्रग कारोबार से मिले पैसे को फिल्म निर्माण, रियल एस्टेट, होटल और अन्य व्यवसायों में निवेश किया। पिछले सप्ताह इस सिंडिकेट से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। उनकी जांच में जफर सादिक के बारे में जानकारी मिली। इस बीच, एनसीबी इस मामले में तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन से भी पूछताछ कर सकती है।एनसीबी के डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि जफर सादिक ने पूछताछ के दौरान उदयनिधि स्टालिन को 7लाख रुपये देने की बात कबूल की है। यह रकम किस कारण से दी गई, इसकी जांच चल रही है। उदयनिधि स्टालिन को ड्रग का पैसा दिया गया था या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है। एनसीबी अब मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए ईडी को लिख रही है।
ड्रग मनी से बनाई गई थी यह फिल्म
एनसीबी जल्द ही कुछ बॉलीवुड फिल्म फाइनेंसरों को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाएगी। इस बीच यह भी कहा गया है कि फिल्म 'मंगई' पूरी तरह से ड्रग मनी से बनाई गई थी। बताया जा रहा है कि उदयनिधि स्टालिन को दिए गए 7लाख रुपये में से 2लाख रुपये पार्टी फंड और 5लाख रुपये बाढ़ फंड के लिए दिए गए।एनसीबी की रडार पर आने के बाद जफर सादिक 15 फरवरी से ही फरार थे। फरारी के दौरान वह त्रिवेन्द्रम-मुंबई-पुणे-हैदराबाद-जयपुर में रहा। एनसीबी ने उसके पास से 50 किलो स्यूडोएफेड्रिन ड्रग्स जब्त किया था। एनसीबी के मुताबिक जफर सादिक अब तक 3500 हजार किलो ड्रग्स विदेश भेज चुका है यानी करीब 4 हजार करोड़ रुपये की सप्लाई कर चुका है। उनका चेन्नई में एक होटल भी है। 2019 में उनका नाम ड्रग तस्करी मामले में मुंबई कस्टम के सामने आया था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply