Today's Weather Update: दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ बारिश ने दी दस्तक
Today's Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में लोगों को धूप खिलने से थोड़ी ठंड से राहत मिली है। लेकिन पूरे दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। राजधानी दिल्ली में सुबह के समय से कई इलाकों में बारिश हुई है। साथ ही ठंडी हवाओं ने एक बार फिर ठंड का एहसास करा दिया गया है। मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली, हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो घंटे में (करीब 9 बजे) दिल्ली के अलीपुर, बुराड़ी, रोहिणी, बादिली, मॉडल टाउन, करावल नगर, आजादपुर, पीतमपुरा, मुंडाका और पश्चिम विहार व एनसीआर के लोनी देहात, बहादुरगढ़ के कुछ स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी। इसके अलावा एनसीआर में गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला के कई स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी।
पहाडों पर होगी बर्फबारी
मौसम विभाग के मुताबिक, 27 जनवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश और बर्फबारी देखी जा सकती है। 27 फरवरी को हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में ओले पड़ सकते हैं। वहीं, उत्तराखंड में 27 जनवरी को ओलावृष्टि देखी जा सकती है। इसके अलावा, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में भी 27 जनवरी को ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply