भारत का ये राज्य है एनकाउंटर हब, छह साल में 183 अपराधी हुए ध्वस्त
उत्तर प्रदेश:भारत में इन दिनों अपराधिक मामलों में काफी तेजी सेवृद्धि दर्ज की गई है। वहीं ऐसे ही मामलों को खत्म करने के लिए सरकार व प्रशासन की और से काफी ज्यादा प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में पुलिस और गुर्गों के बीच होने वाली मुठभेड़ की खबरे सामने आती रहती हैं। जिसमे कई अपराधी मुठभेड़ में मारे जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही राज्य ‘उत्तर प्रदेश’के बारे में बताते वाले हैं जहां हर साल सबसे, ज्यादा एनकाउंटर के मामले दर्ज किए जाते हैं।
आपको बता दें कि, साल 2017 के बाद से पुलिस मुठभेड़ में 183 अपराधी मारे गए हैं। यूपी पुलिस के आंकड़ो के मुताबिक पता चला है कि, मार्च 2017 में पुलिस और अपराधियों के बीच 10,900 से भी अधिक मुठभेड़ हुई हैं। वहीं पुलिस ने बताया कि, जब से सीएम योगी आदित्यनाथ ने पदभार संभला है। पुलिस ने अपराधियों के साथ मुठभेड़ में पिछले छह साल में 183 अपराधियों को मार गीराया है। इस में अतीक अहमद के बेटे असद से लेकर कई कुख्यात और नामी अपराधी भी शामिल हैं।
कुछ खबरों की मानें तो 2019 में उत्तर प्रदेश में 52 अपराधी एनकाउंटर में मारे गए थे। 2020 में इस तरह की घटनाओं की संख्या बड़ी संख्या में 81 हो गई थी। जबकि 2021 में यह संख्या कम से कम 45 एनकाउंटर हो गई थी। प्रशासन और उससे अपराधिक मामलों में कमी आने के लिए कई तरह की योजना बनाई गई है। वहीं अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की मंशा लड़के किसी भी तरह से हानी पहुंचने की नहीं थी।।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply