बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, राजधानी में दो युवकों को गोलियों से भूना, एक की मौत
Murder In Patna: बिहार में अपराधियों का मनोबल चरम पर है। पुलिस का इकबाल अब पूरी तरह से सूबे में गौण नजर आ रहा है। पिछले 72 घंटों में तीन आपराधिक घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई है। ताजा मामला पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के मैनपुरा में मंगलवार देर रात दो लोगों को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया। इजाक के दौरान एक युवक की मौत हो गई है। वहीं , दूसरे घायल युवक का इलाज PMCH में चल रहा है। जानकारी के अनुसार, जिन दो युवकों पर गोलियां चलाईं गई हैं, उन दोनों का भी अपराधिक इतिहास रहा है। ऐसे में इसे गैंगवार से जोड़कर देखा रहा है। हालांकि, अभी तक गैंगवार की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
अपराधी पुलिस के लिए बने चुनौती
ये घटना तब हुई जब राजा और जितेंद्र मच्छर मारने की अगरबत्ती लेने बाहर निकले थे। जिस युवक की मौत हुई है, उसकी पहचान राजा के रूप में हुई है। राजा सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था। वहीं, अन्य घायल की पहचान जितेंद्र के रूप में हुई है। जितेंद्र के पेट में गोली लगी है और उसका इलाज PMCH में चल रहा है। हालांकि, अभी वो खतरे से बाहर है। लेकिन राजधानी में इस तरह गोलियों की तड़तड़ाहट सीधा कानून व्यवस्था की लचर हालत को दर्शाती है। बीते दिनों में बिहार के अलग-अलग जिलों में आपराधिक घटनाओं में भारी वृद्धि देखी गई है। सोमवार को राजधानी पटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की घर में घुसकर गोली मार दी गई थी, जिसमें मां-बेटी की मौत हो गई थी। इसके बाद भी पुलिस अपराध रोकने में सक्षम नजर नहीं आ रही है।
बिहार में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोत्तरी
गौरतलब है कि बिहार में हत्याओं की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। बीते दिन ही बिक्रम थाना क्षेत्र के मंझौली-सिंघाड़ा मार्ग पर गुरिल्ला स्थान के पास दो बाइक सवार युवकों को गोली मार दी गई। अपराधियों ने सिर में बंदूक सटा कर 6-6 गोलियां मारी। दोनों ही युवकों की मौत मौके पर ही हो गई। इसके अलावा भी बीते महीने सारण में दो लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। चुनावी साल में अपराध के बढ़ते ग्राफ से विपक्ष पर भी नीतीश सरकार पर हमलावर नजर आ रही है। तेजस्वी यादव समेत पूरी आरजेडी NDA सरकार पर निशाना साध रहे हैं। हालांकि, आने वाले दिनों में अगर आपराधिक घटनाओं पर लगाम नहीं लगता है तो आगामी विधानसभा चुनाव में विपक्ष इसे बड़ा मुद्द बना सकती है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply