IND VS WI 1ST TEST: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दी करारी शिकस्त, पारी और 141 रनों से दी मात
नई दिल्ली: दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। दूसरी पारी में अश्विन ने एक बारफिर कमाल कर दिया। उन्होंने मेजबान देश के 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। साथ ही उन्होंने पहले टेस्ट मैच में कुल 12 विकेट अपने नाम किए।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम महज 150 रनों पर सिमट गई। वहीं भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 5 विकेट खोकर 429 रनों पर घोषित कर दी थी। साथ ही टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज की टीम पर 271 रनों की बढ़त बना ली। वहीं दूसरी पारी में मेजबान टीम की 130 रनों पर धराशाई हो गई और भारतीय टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी भारत की तरफ अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की। दूसरी पारी में अश्विन ने 71 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए। वहीं पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए थे। उनके अलावा दूसरी पारी ने रविद्र जडेजा ने 2 विकेट और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट अपने नाम किए। वहीं अश्विन को इस शानदार प्रदर्शन के उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया।
वहीं भारत की तरफ से डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवालने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 171 रनों की पारी खेल कर इतिहास रच दिया। वहीं इसके साथ ही जायसवाल और रोहित शर्मा ने 17 साल पहले बने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 2006 में वसीम जाफर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी ने सेंट लूसिया में 159 रन जोड़े थे लेकिन 17 साल बाद अब रोहित और यशस्वी की जोड़ी ने इस आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply