चाकू के वार से नही इस वजह से हुई सौरभ की मौत! पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Saurabh Rajput News: मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्या मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सौरभ की हत्या चाकुओं से गोदकर की गई थी। डॉक्टरों की जांच में सीने में तीन गहरे घाव मिले हैं, जिनमें से एक चाकू सीधे दिल के पार चला गया था। इसके अलावा, कलाई और गर्दन पर भी कई वार किए गए थे।
रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि सौरभ की मौत चाकू के वार से हुए स्ट्रोक (अचानक झटका) के कारण हुई। डॉक्टरों के अनुसार, शव की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया गया है कि हत्या करीब 14दिन पहले हुई थी।
फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया बिसरा
हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर या किसी नशीले पदार्थ के इस्तेमाल की पुष्टि नहीं हुई है। इसके बावजूद, पूरी सच्चाई जानने के लिए सौरभ का बिसरा सुरक्षित रखकर फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है। पुलिस अब रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे यह साफ हो सकेगा कि हत्या से पहले सौरभ को कोई नशीला पदार्थ दिया गया था या नहीं।
हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार, पुलिस की जांच जारी
इस केस में पुलिस ने मुस्कान और साहिल नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। हालांकि, पुलिस अब भी जांच में जुटी हुई है और हत्या की असली वजह तलाशने की कोशिश कर रही है।
परिवार ने जताई साजिश की आशंका, सख्त सजा की मांग
सौरभ के परिवार का कहना है कि यह एक सुनियोजित साजिश के तहत की गई हत्या है। परिवारवालों ने पुलिस से मांग की है कि अपराधियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाई जाए।
अब आगे क्या होगा?
फिलहाल, पुलिस हर एंगल से इस हत्याकांड की जांच कर रही है और फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जाएगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply