बचपन की सहेलियों को आपस में हुआ प्यार, मंदिर में भरी मांग
Same Gender Marriage : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ में समलैंगिक विवाह का एक मामला सामने आया है। बता दें कि, बचपन से साथ खेलीं दो सहेलियों रीता और सुनीता को आपस में प्यार हो गया। और ये प्यार इतना परवान चढ़ गया कि मंदिर में रीता ने सुनीता की मांग में सिंदूर भर दिया। यही नहीं दोनों रजिस्टर्ड शादी करने के लिए सिविल कोर्ट भी पहुंच गईं। हालांकि, वहां मौजूद अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट के निर्णय का हवाला देते हुए समलैंगिक विवाह कराने से इनकार कर दिया।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि, जरिया थाना क्षेत्र के जिटकिरी गांव निवासी रीता कुशवाहा जिसकी उम्र 20वर्ष है, वह बचपन से चिकासी थाना क्षेत्र के रिहुंटा गांव निवासी अपने मामा हरनारायण के घर रहतीं हैं। वहीं सामने रहने वाली सुनीता कुशवाहा जिसकी उम्र 21वर्ष है उससे बचपन की दोस्ती थी। जवान होते-होते दोनों सहेलियों के बीच प्यार बढ़ने लगा। जब प्यार बढ़ गया तो दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाईं और एक दूसरे से शादी करने की ठान ली।
घर वालो ने किया था विरोध
दरअसल , दोनों के घर वालो ने इन सब चीज़ों का विरोध किया तो दोनों छह माह पहले राजकोट भाग गईं थी। जहां साथ में रहते हुए दोनों ने एक ही कंपनी में काम किया। दो महीने बाद लौट कर घर आईं और कुछ समय तक अलग-अलग रहने के बाद दोनों को मिलने की जिज्ञासा उठी। तो शनिवार दोपहर रीता सुनीता को लेकर सिविल कोर्ट पहुँच गई। रीता ने बताया कि वह सुनीता को पत्नी बनाना चाहती है। उसने बताया कि परिजन उनकी शादी के लिए राजी हो गए हैं, लेकिन अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देकर समलैंगिक विवाह कराने से मना कर दिया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply