पाकिस्तान में थम नहीं रही सियासी कलह, चुनाव के 9 दिन बाद भी नहीं बन पाई सरकार
Pakistan Election Formation: पाकिस्तान में चुनाव को एक हफ्ते से भी ज्यादा हो चुके हैं। लेकिन अभी तक सरकार का गठन नहीं हो पाया है। बिलावल भुट्टो-जरदारी की पार्टी PPPऔर नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एनमें सरकार बनाने में बात चल रही है लेकिन अभी तक कुछ तय नहीं हुआ है। खबर के अनुसार सत्ता शेयरिंग पर दोनों दलों पर बात बेनतीजा रही है लेकिन दोनों ही दल आगे भी बातचीत जारी रखने पर सहमत हैं।
PPPऔर PML-N की हुई बैठक
शनिवार को PPP और PML-N के बीच सत्ता शेयरिंग को लेकर बैठक हुई थी। लेकिन अभी तक इस मामले को लेकर फैसला नहीं हो सका। दोनों दलों ने बातचीत को अंतिम रूप देने के लिएसोमवार को भी बैठक बुलाई है। PML-N ने एक बयान देते हुए कहा,'मजबूत लोकतांत्रिक सरकार की जरूरत पर दोनों पक्षों की बातचीत अच्छी रही है।' PML-N और PPPके साझा बयान में कहा गया है, "दोनों पक्षों द्वारा रखे गए प्रस्तावों पर गहन चर्चा की गई, और बातचीत में प्रगति आई, लेकिन मौजूदा मामलों को अंतिम रूप देने के लिए और विचार-विमर्श की जरूरत है।" अगली बैठक सोमवार को रखी गई है। नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली PML-N ने शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया है। भुट्टो परिवार नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री बनाने के पक्ष में नहीं है।
इमरान खान पार्टी को मिली इतनी सीटें
8 फरवरी के चुनाव मेंपूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के समर्थित उम्मीदवरों नेनेशनल असेंबली की 93 सीटें जीती थीं। लेकिन पार्टी के अभाव में और समर्थन ना मिलने की वजह से वे सरकार बनाने में विफल रहे। बता दें, 265 सीटों पर हुए भुट्टो की पार्टी ने 57सीटें मिली थीं और नवाज की पार्टी को 75 सीटेंहासिल की। वहीं, मुत्तहिद कौमी मूवमेट्स-पाकिस्तान को 17 सीटें मिली थी, जो संभावित शहबाज सरकार का हिस्सा होंगे।
PPP ने इस मांग के साथ PML-N को दिया
किसी भी पार्टी को जीतने के लिए 266 सदस्यीय नेशनल असेंबली में लड़ी गई 265 सीटों मेंसे 133 सीटें जीतनी थीं। लेकिन किसी भी पार्टी ने बहुमत हासिल नहीं की। बिलावल भुट्टो-जरदारी की पार्टी PPP ने PML-N को इस मांग के साथ समर्थन दिया है कि उन्हें राष्ट्रपति पद के अलावा कुछ अहम मंत्रालय भी मिलेंगे। PPP ने यह भी ऐलान किया है कि केंद्र में PML-N को समर्थन देने के बावजूद, पार्टी संघीय मंत्रिमंडल में मंत्रालय नहीं लेगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply