अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ टिप्पणी पर मस्क ने मांगी माफी, कहा- कुछ ज्यादा बोल दिया.....
Musk Apologized to Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच चल रहा तीखा विवाद एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर हाल ही में की गई अपनी कुछ पोस्ट पर खेद जताया है। जिनमें उन्होंने ट्रंप के खिलाफ तीखी टिप्पणियां की थीं। मस्क ने लिखा "मुझे पिछले हफ्ते राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में अपनी कुछ पोस्ट पर पछतावा है। वे बहुत आगे निकल गई थीं।"
विवाद की शुरुआत
यह विवाद तब शुरू हुआ जब ट्रंप प्रशासन द्वारा प्रस्तावित एक नए विधेयक जिसे 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' कहा गया। की मस्क ने कड़ी आलोचना की। इस बिल में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) पर दी जाने वाली टैक्स सब्सिडी को खत्म करने का प्रावधान था। जो टेस्ला के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता था। मस्क ने इसे "घृणित" और "अमेरिका की तकनीकी प्रगति के लिए खतरा" बताया। जवाब में ट्रंप ने मस्क पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा उनकी कंपनियों, टेस्ला और स्पेसएक्स का समर्थन किया। ट्रंप ने मस्क को "एहसान फरामोश" तक कह डाला और धमकी दी कि वह मस्क की सरकारी डील्स और सब्सिडी रद्द कर सकते हैं।
सोशल मीडिया पर तीखी जंग
पिछले हफ्ते दोनों के बीच तल्खी तब चरम पर पहुंच गई जब मस्क ने X पर ट्रंप के खिलाफ व्यक्तिगत हमले किए। उन्होंने जेफ्री एपस्टीन मामले में ट्रंप का नाम होने का दावा किया और यहां तक कह दिया कि ट्रंप का प्रशासन "सच्चाई से भाग रहा है"। इसने अमेरिकी राजनीति और मीडिया में हड़कंप मचा दिया। जवाब में ट्रंप ने मस्क को "मानसिक रोगी" कहा और उनके साथ किसी भी तरह की बातचीत से इनकार कर दिया। इस झगड़े का असर टेस्ला के शेयरों पर भी पड़ा। जिनमें एक ही दिन में 15% तक की गिरावट देखी गई। जिससे कंपनी की मार्केट वैल्यू में 150 अरब डॉलर की कमी आई।
मस्क का नरम रुख
11 जून को मस्क ने अपने बयानों पर खेद जताकर विवाद को शांत करने की कोशिश की। हालांकि, ट्रंप ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रंप और मस्क के बीच फिलहाल कोई बातचीत की योजना नहीं है। टेस्ला के इस विवाद का कारोबार पर गहरा असर पड़ा है। निवेशकों को डर है कि ट्रंप प्रशासन की नीतियां इलेक्ट्रिक वाहनों और ग्रीन एनर्जी सेक्टर को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply