Road Accident: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, आजमगढ़ ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई बोलेरो, पांच की मौत
ROAD ACCIDENT:पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बीती रात शनिवार लगभग 11 बजे के आस पास एक बोलेरो कार सड़क दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। इस सड़क हदसे में पांच बोलेरो सवार लोगों की मौके पर मौत हो गई है। मरने वालों मे तीन महिला समेत दो मासूम भी शामिल हैं। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसे जिला अस्पताल लाया गया जिसके बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
आपको बता दें कि, हादसा उत्तर प्रदेश केआजमगढ़ जिले में हुआ है। बोलेरो सवार पांच लोग लखनऊ से आ रहे थे जो बीती रात 11 बजे ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कराने की वजह से सड़क हादसे का शिकार हो गई है। पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी वहीं एक गंभीर रुप से घायल है। इसकी सुचना मिलते ही पुलिस क्रमीयों ने मौके पर पहुंच कर शवों को अपने कबजे में ले लिआ और घायल महिला को पास के ही सरकारी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। जिसके बाद उस महिला को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है।
एएसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने जानकरी देते हुए बताया
एएसपी सिटी शैलेन्द्र लाल के अनुसार, शनिवार की रात पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अहरौला थाना इलाके के खदारामपुर गांव के पास रात साढ़े 11 बजे लखनऊ से गाजीपुर की तरफ जा रही बोलेरो कार ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में बोलेरो सवार तीन महिला और दो पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई।
घायल महिला किरन गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे तत्काल जिला अस्पताल भेज दिया। जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया है। सभी देवरिया जिले के रहने वाले हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply