कासगंज में बड़ा हादसा, तालाब में पलटी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 15 लोगों की मौत
Kasganj: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिलेसे रोंगटे खड़े कर देने वाला सामना आया है, जहां श्रद्धालुओं से भरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में पलट गया है। इस घटना में लगभग 15 से ज्यादा लोगों की मौत का खबर सामने आ रही है। इसके अलावा लगभग 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
तालाब में पलटी श्रद्धालुओं से भरीट्रैक्टर-ट्रॉली
बता दें कि रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल जारी है। डीएम से पुष्टि हुई है कि 8 महिला और 7 बच्चे समेत 15 शव निकाले जा चुके हैं। राहत और बचाव कार्य में आसपास के ग्रामीण और पुलिसकर्मी जुटे हुए हैं। तालाब से निकाले श्रद्धालुओं को पटियाली के स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया है। खबर के अनुसार, तक 15 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। यह घटना कासगंज जिले की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के दरियावगंज पटियाली मार्ग के बीच पड़ने वाले गढ़इया गांव के पास हुई है। जहां एटा जनपद के जैथरा थाना क्षेत्र के गांव छोटे कस के रहने वाले लोग पूर्णमासी के चलते गंगा स्नान करने कासगंज की पटियाली तहसील क्षेत्र के कादरगंज गंगा घाट पर जा रहे थे। एक वहान से टक्कर होने से बचने कि कोशिश में ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई।
CM योगी ने दिय ये निर्देश
कासगंज सड़क हादसे का CM योगी ने संज्ञान लिया है। मृतकों के शोक संतृप्त परिजनों के प्रति संवेदना CM योगी ने व्यक्त की है। इसके अलावा CM योगी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया है। बता दें CM योगी ने हादसे में परिजनों को तत्काल 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का भी आदेश दिया है। इसके अलावा 50 हजार रूपये सभी गंभीर रूप से घायलो को देने के निर्देश दिये हैं और सभी घायलों का तत्काल निःशुल्क उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply