MP News: भोपाल के मंत्रालय भवन में लगी भीषण आग, अंदर फंसे लोग; मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां
Bhopal:मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। भोपाल में वल्लभ भवन (मंत्रालय) की तीसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण है कि धुएं का गुबार दूर से ही दिखाई दे रहा है।
आग बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी
जानकारी के मुताबिक अरेरा हिल्स स्थित वल्लभ भवन (मंत्रालय) की तीसरी मंजिल पर शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगते ही मंत्रालय भवन में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आग बड़ी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर गेट नंबर 5 और 6 के बीच लगी।
बुझा गई दूसरी और तीसरी मंजिल पर लगी आग
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। जोन-2 डीसीपी श्रद्धा तिवारी ने बताया कि दूसरी और तीसरी मंजिल पर लगी आग पर काबू पा लिया गया है, जबकि चौथी मंजिल पर लगी आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर कोई इमारत के अंदर फंसा है तो उसे सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा।
सीएम मोहन यादव ने क्या कहा?
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में वल्लभ भवन राज्य सचिवालय में आग लगने की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा, 'मेरी जानकारी में आया है कि वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लग गई है। कलेक्टर से मिली जानकारी के आधार पर मैंने सीएस को इसकी मॉनिटरिंग करने को कहा है। हमने यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए हैं कि ऐसी कोई घटना दोबारा न हो।' मुझे उम्मीद है कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी।
पुरानी फाइलों और कूड़े के ढेर में लगी आग
बताया जा रहा है कि यह आग तीसरी मंजिल पर रखे पुरानी फाइलों और कूड़े के ढेर के कारण लगी। हालांकि आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया है।
सीएम समेत कई मंत्रियों के दफ्तर मौजूद
आपको बता दें कि वल्लभ भवन राज्य सरकार का सबसे बड़ा कार्यालय है। यहां मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों के कार्यालय मौजूद हैं। यहां वल्लभ भवन में सरकारी विभागों के कई दस्तावेज भी रखे हुए हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply