ऑनलाइन गेम की लत ने छीनी 12 साल के बच्चे की जिंदगी, घर में छाया सन्नाटा
MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 12साल के बच्चे ने ऑनलाइन गेम खेलते समय मां के खाते से 3,000रुपये खर्च होने के बाद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये मामला इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र का है। यहां छठवीं क्लास में पढ़ने वाला 12वर्षीय अकलंक जैन को ऑनलाइन गेम की लत थी। 31जुलाई 2025को वह अपनी मां के मोबाइल पर गेम खेल रहा था। इस दौरान बच्चे ने मां के डेबिट कार्ड से गेम के टास्क पूरा करने के लिए 3,000रुपये खर्च कर दिए। जब मां को खाते से पैसे कटने का मैसेज मिला, तो उन्होंने अकलंक को डांटा और समझाया कि गेम में पैसे बर्बाद करना गलत है।
इस डांट से आहत और डर के मारे अकलंक अपने कमरे में चला गया। कई घंटों तक कमरे का दरवाजा न खुलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि अकलंक फांसी पर लटक रहा था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच अधिकारी राजेश जैन ने बताया कि बच्चे ने ऑनलाइन गेम के चलते अपनी मां के बैंक के खाते से 3,000 रुपये खर्च किए। सच सामने आने के बाद उसे समझाया गया, लेकिन बच्ता अपनी इस हरकत से इतना डट चुका था कि उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply