Lok Sabha Election से पहले संभावना सेठ ने छोड़ा AAP का साथ, कहा- पार्टी में जाकर हुआ गलती का एहसास
Sambhavna Seth Resign From AAP:अभिनेत्री संभावना सेठ ने आप से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने इस्तीफे की जानकारी देते हुए कहा, "साथ ही सोच-समझकर फैसला लें, आप अभी भी गलत हो सकते हैं,क्योंकि आखिरकार हम इंसान हैं। अपनी गलती का एहसास करते हुए, मैं आधिकारिक तौर पर AAP से बाहर निकलने की घोषणा करता हूं।"
मशहूर भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस संभावना सेठ ने जनवरी 2023 में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी। उस वक्त संभावना सेठ को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। पार्टी की सदस्यता लेते समय संभावना सेठ ने कहा था कि वह लंबे समय बाद दिल्ली आई हैं और मीडिया के सामने हैं। लोग कहते हैं कि मैं बहुत मुंहफट हूं।मैं डांस के अलावा राजनीति पर भी बात करूंगा। यह मेरे स्वभाव में जरूर था, लेकिन मुझे नहीं पता था कि मैं ऐसा कर पाऊंगा या नहीं। मेरे हाथ ठंडे हैं। मुझे राजनीति की भाषा बोलनी नहीं आती। मैं कुछ अच्छा करना चाहता हूं।
तब आम आदमी पार्टी की जमकर की थी तारीफ
संभावना सेठ ने पार्टी ज्वाइन करते वक्त कहा था कि मैं लोगों को डिप्रेशन से बाहर खींच लाने की कोशिश कर रही हूं। मैं 12साल पहले आई थी और तब भी मैंने कुछ टूटी-फूटी स्पीच दी थी। मेरी मुलाकात संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल से हुई थी। आम आदमी पार्टी क्या कुछ काम कर रही है, ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है। अभी मैंने देखा आंखों का इलाज फ्री में करवा रहे हैं। फ्री बोलना बहुत आसान होता है, लेकिन करना बहुत मुश्किल होता है।
दिल्ली की रहने वाली हैं संभावना सेठ
संभावना सेठ बिग बॉस के दो सीजन में शामिल हो चुकी हैं. वह मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं। संभावना सेठ ने 400 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों और 25 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply