IND vs ENG: इंग्लैंड में दिखेगा जसप्रीत बुमराह का जलवा, रिकॉर्ड देख अंग्रेजी टीम के उड़े होश
Jaspreet Bumrah Record In England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरु होने वाली है। ICCने इस सीरीज को तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी नाम दिया है। ये सीरीज भारतीय क्रिकेट टीम से लिए काफी अहम होने वाला है। दरअसल, पिछले सात सालों में भारतीय टीम ने इंग्लैंड में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। ऐसे में भारत की युवा बिग्रेड किसी भी हालत में ये टेस्ट सीरीज जीतने की कोशिश करेगी। इसमें भारत के लिए तुरूप का इक्का जसप्रीत बुमराह साबित होंगे। हालांकि, बुमराह सिर्फ तीन मैच ही खेल पाएंगे। लेकिन इंग्लैंड में उनकी रिकॉर्ड को देखकर अग्रेजों की नींद जरूर उड़ी होगी। 7 साल पहले बुमराह ने इंग्लैंड में खेले अपने पहले मैच के पहली पारी में ही 5 विकेट झटके थे।
इंग्लैंड में बुमराह का जलवा कायम
इंग्लैंड के मैदानों पर जसप्रीत बुमराह का शानदार प्रदर्शन रहा है। इंग्लैंड में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तीन गेंदबाजों में एक नाम बुमराह का भी शामिल है। उन्होंने अबतक इंग्लैंड में 9 टेस्ट मैच में 17 पारियां खेली हैं। इन 17 पारियों में 26.26 की औसत से 37 विकेट झटके हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 64 रन देकर 5 विकेट हैं। वहीं, बुमराह ने एक टेस्ट की दोनों पारियों में 110 रन देकर 9 विकेट झटके थे। बता दें, साल 2018 में इंग्लैंड में खेले गए पहले ट्रेंट ब्रिज टेस्ट मैच में बुमराह ने एक पारी में पांच विकेट झटके थे। भारत को इस मैच में जीत मिली थी। गौरतलब है कि इंग्लैंड में दो भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने बुमराह से अधिक विकेट लिया था। ईशांत शर्मा ने 48 और कपिल देव ने 43 विकेट लिया था।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम:
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर),अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम:
बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्राउली, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश जोश टंग, क्रिस वोक्स।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply