भारत के बहिष्कार से आहत PCB ने उठाया बड़ा कदम, प्राइवेट क्रिकेट लीग में अब ‘पाकिस्तान’ नाम पर रोक
PCB bans using Pakistan name in private leagues: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भारत के बार-बार बहिष्कार ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को बड़ा कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। अप्रैल 2025के पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया, जिसका असर इस निजी लीग में भी दिखा। भारतीय खिलाड़ियों द्वारा ‘पाकिस्तान चैंपियंस’ के खिलाफ मुकाबले से दो बार पीछे हटने से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अंतरराष्ट्रीय मंच पर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। इस घटना से आहत होकर PCB ने निजी क्रिकेट लीग में ‘पाकिस्तान’ नाम के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया। यह फैसला गुरुवार को बोर्ड की आपात बैठक में लिया गया, ताकि देश की प्रतिष्ठा को और ठेस न पहुंचे।
बोर्ड की सख्ती: अब अनुमति जरूरी
टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, PCB ने गुरुवार को निदेशक मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया कि कोई भी निजी संगठन बिना बोर्ड की स्पष्ट अनुमति के ‘पाकिस्तान’ नाम का उपयोग नहीं करेगा। अधिकारियों का मानना है कि भारतीय खिलाड़ियों द्वारा WCL के दूसरे संस्करण में दो बार पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार करना देश के सम्मान को चोट पहुंचाने वाला है। PCB ने चेतावनी दी है कि नियम तोड़ने वाले संगठनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, मौजूदा WCL में ‘पाकिस्तान लीजेंड्स’ को 2अगस्त को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल खेलने की अनुमति दी गई है, लेकिन यह एकमात्र छूट होगी। भविष्य में लीग की ऑथेंटिसिटी और प्रतिष्ठा की जांच के बाद ही PCB अनुमति ।
पहलगाम हमले की गूंज, भविष्य की रणनीति
अप्रैल 2025के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान क्रिकेट संबंधों में तनाव बढ़ गया है। WCL जैसे निजी आयोजनों में भारत के बहिष्कार से PCB असहाय महसूस कर रहा है, क्योंकि ICC या ACC टूर्नामेंट्स के विपरीत, वह निजी लीग में दखल नहीं दे सकता। पहले भी जिम्बाब्वे, केन्या और अमेरिका जैसे देशों में छोटी लीगों में ‘पाकिस्तान’ नाम का दुरुपयोग हुआ है। अब PCB ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि केवल वह ही देश के नाम के उपयोग को मंजूरी देगा। पाकिस्तान सरकार और अंतर-प्रांतीय समन्वय समिति (IPC) ने भी PCB को इस मामले में नियंत्रण बढ़ाने की सलाह दी है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply