UP के जौनपुर में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की हुई मौत, 3 की हालत गंभीर
Jaunpur Accident: यूपी के जौनपुर में बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां कार और ट्रक की टक्कर हो गई। इस भीषण टक्कर से कार के पूरे तरीके से परखच्चे उड़ गए जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। उन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये हादसा गौरबादशपुर थाना के इलाके के प्रसाद तिराहा पर हुआ है। यहां पर एक कार आजमगढ़ से जौनपुर की ओर जा रही थी तो वहीं जो ट्रक था वो जौनपुर से कारकत की ओर जा रहा था तभी ये हादसा हो गया। सभी घायलों को बेहतर ट्रीटमेंट के लिए जौनपुर से हायर सेंटर बनारस भेजा गया है।
घायलों को हायर सेंटर किया गया रेफर
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची जिसने सभी तो जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां पर डॉक्टरों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया है तो तीन घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। कहा जा रहा है कार बिहार के सीतामढ़ी से प्रयागराज जा रही थी। जैसे ही कार जौनपुर के प्रसाद तिराहे पर पहुंची तभी ट्रक से कार की जोरदार टक्कर हो गई।
शादी के लिए लड़की देखने जा रहा था परिवार
कहा जा रहा है कि परिवार शादी के लिए बिहार से लड़की देखने और चौंकियां दर्शन करने जा रहा था। इस हादसे में अनिश पुत्र गजाधर शर्मा उम्र 35 वर्ष, गजाधर शर्मा पुत्र लक्ष्मण शर्मा उम्र 60 वर्ष, जवाहर शर्मा पुत्र राम प्रताप शर्मा उम्र 55 वर्ष, गौतम शर्मा पुत्र जवाहर शर्मा उम्र 18 वर्ष, सोनम पत्नी बजरंग शर्मा उम्र 32 वर्ष और रिंकू पत्नी पवन शर्मा उम्र 33 वर्ष की मौत हुई है। सभी रीगा थाना इलाके के सीतामढ़ी बिहार के निवासी हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply