Sonipat News: संदिग्ध हालात में भाई-बहन की मौत, बीती रात को मैगी थी खाई
सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में कालूपुर गांव के नजदीक मायापुरी में संदिग्ध हालात में दो नाबालिग भाई बहनों की मौत का मामला सामने आया है। परिजनों के मुताबिक दोनों भाई बहन को रात को मेगी खिलाई थी,उसके बाद उल्टियां लगने के बाद लगातार हालत खराब हो गई। वहीं नागरिक हॉस्पिटल में ले जाने के दौरान स्थिति गंभीर होते हुए रेफर किया गया था।
जहां निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस से आगे की कार्रवाई करेगी। 7 वर्षीय हेमा और 5वर्षीय तरुण की मैगी खाने से देर रात तबीयत बिगड़ गई। जानकारी के मुताबिक के परिजनों ने अपने 7वर्षीय बेटी और 5वर्षीय बेटे को रात के समय मेगी खिलाई थी और मैगी खिलाते हैं। दोनों बच्चों को उल्टियां लगनी शुरू हो गई। जब उल्टियां काबू से बाहर हुई तो दोनों बच्चों को नागरिक हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया और वहीं एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दोनों बच्चों की मौत हो गई। फिलहाल मौत के सही कारणों का पता नहीं लग सका है।
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही तय हो पाएगा कि आखिर मौत का सही कारण क्या है लेकिन जिस प्रकार से परिजनों द्वारा जानकारी दी गई है कि दोनों बच्चों ने मैगी खाई थी तो ऐसे में ऐसा प्रतीत होता है कि मैगी के जहरीले या अन्य कारण के चलते मौत हो सकती है । वही दोनों के शव को कब्जे में लेकर नागरिक हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
वहीं सिटी थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि 2बच्चों द्वारा मेगी खाने से मौत हो गई है जहां मौके पर पहुंचे परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चे नाबालिग हैं।पुलिस इन मामले को लेकर जांच कर रही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply