Haryana News: लोकसभा चुनाव को लेकर योगेश्वर दत्त ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- इस बार विपक्ष की जमानत से जब्त होगी
Haryana News: प्रदेश के मुख्यमंत्री आज सोनीपत लोकसभा को लेकर विधानसभा स्तर पर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर रहे हैं। इसी क्रम में सोनीपत जिले के बरोदा विधानसभा का भी उद्घाटन किया गया है और आगामी 2024 के चुनाव के मद्देनजर कांग्रेसऔर आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस बार विपक्ष की जमानत से जब्त होगी। झूठ का रूट ज्यादा दिन नहीं चलता। जन आधार नहीं है।
आम आदमी पार्टी पर कसा तंज
योगेश्वर दत्त ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का झूठ सबको पता चल चुका है। कांग्रेस का झूठा समझने के लिए लोगों को काफी साल लग गए। आम आदमी पार्टी का तो कुछ साल में ही पर्दाफाश हो चुका है। आज लोगों का देश के प्रधानमंत्री की गारंटी पर पूर्ण विश्वास है। वहीं आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी पार्टी की पूरी मजबूत है।
सभी 10 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज प्रधानमंत्री की झोली में डाली जाएगी
बरोदा कार्यालय की जिम्मेदारी मिलने के बाद योगेश्वर दत्त ने कहा आज पूरे हरियाणा में 90 विधानसभा के कार्यालय का वर्चुअल तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री उद्घाटन कर रहे हैं। चुनाव कार्यालय खुलने के बाद सभी कार्यकर्ता पूरी सक्रियता के साथ 2024 के चुनाव को लेकर जुटेंगे और दावा करते हुए कहा इस बार सभी 10 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज प्रधानमंत्री की झोली में डाली जाएगी।
देश के प्रधानमंत्री के हाथ मजबूत करने हैं- योगेश्वर दत्त
योगेश्वर दत्त ने कहा कि खिलाड़ियों के प्रति देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश प्रभारी विप्लव देव प्रदेश के मुख्यमंत्री का खिलाड़ियों से विशेष लगाव रहा है। बीजेपी पार्टी का खिलाड़ियों के प्रति बाद ही सॉफ्ट कॉर्नर रहा है। टिकट किसी को भी मिले लेकिन बीजेपी पार्टी को जीत दर्ज करा कर एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री के हाथ मजबूत करने हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply