HARYANA NEWS: शराब के नशे में दोस्त ने दोस्त को उतारा मौत के घाट, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
HARYANA NEWS: हरियाणा के सोनीपत जिले के कुंडली में जहां एक दोस्त ने ही अपने ही दोस्त की शराब के नशे में सिर में ईट मार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
कुंडली क्षेत्र की रहने वाली पूजा ने कुंडली थाना पुलिस को शिकायत दी कि आकाश उत्तर प्रदेश के बागपत का निवासी है। इसके पास उसका दोस्त आया हुआ था। दोनों ने मिलकर खूब शराब पी और बाद में दोनों का झगड़ा हो गया और आकाश ने उसके सिर पर ईंट मारी,जहां उपचार के लिए जनरल अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उसकी मौत हो गई। कुंडली थाना के एसएचओ ने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान संदीप उर्फ सन्नी के रूप में हुई है। मृतक बागपत का ही रहने वाला है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस ने 2 टीमों का किया गठन
फिलहाल कुंडली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में रखवा दिया और मृतक के परिजनों को सूचना भिजवा दी है। आरोपी की तलाश को लेकर 2पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है जिसको जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply