Haryana News: बहादुरगढ़ में नहीं रुक रहे रेल हादसे, जनवरी से अब तक 29 लोगों ने गंवाई अपनी जान
बहादुरगढ़: हरियाणा के बहादुरगढ़ में दिल्ली-रोहतक रेल मार्ग पर हर रोज युवा गंवा रहे हैं अपनी जान। 4 महीने में 29 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। इसके साथ ही 7 ने आत्महत्या की है। बता दें कि बहादुरगढ़ मैं रेल हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे। बहादुरगढ़ क्षेत्र में अभी तक 29 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। उसके बावजूद भी युवा रेलवे लाइन क्रॉस करते समय ध्यान नहीं दे रहे।
जीआरपी पुलिस द्वारा लोगों को समझाया जा रहा है लेकिन उसके बावजूद भी लोग जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन क्रॉस करते हैं। बहादुरगढ़ में सबसे ज्यादा हादसे छोटू राम नगर के पास हुए हैं। वहां से फैक्ट्रियों में जाते समय लोग कानों में लीड लगाकर रेलवे लाइन क्रॉस करते हैं जिसके कारण रेल की आवाज वहोरन नहीं सुनाई देता और वह काल का ग्रास बन जाते हैं। बहादुरगढ़ की बात की जाए तो अभी तक 29 लोगों ने जान गवाई जिसमें 18 से 40 वर्ष की आयु के लोग अधिक है।
जीआरपी पुलिस के अधिकारी राजेश मुदगिल ने कहा कि 1 जनवरी से लेकर अबतक 29 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। जिसमें 7 लोगों ने आत्महत्या की है। पिछले वर्ष 102 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। ज्यादातर हादसे छोटू राम फाटक के पास होते है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply