Mahendragarh Road Accident: मातम में बदली शादी की खुशियां, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत, 1 घायल
Haryana Road Accident:हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के कनीना में एक दर्दनाक सड़क हो गया है। जहां पैदल जा रहे चार लोगों की एक कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायल व्यक्ति को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।
महेंद्रगढ़के कनीना कस्बे में गाहड़ा रोड परदेर रात एक तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे चार लोगों को टककर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। साथ ही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। कनीनाके वार्ड 10 निवासीराजेश पुत्र बलबीर, योगेश पुत्र सुनील, सुरेन्द्रपुत्र दलीप सिंह, सज्जन पुत्र सुरेन्द्र, बबलू पुत्र बोधन मंगलवार की रात को गाहड़ारोड स्थित एक मैरिज प्लेस में शादी समारोह मे शामिल होकर वापस कनीना लौट रहे थे। बताया जा रहा है किगा हडा रोड पर एक टाटा टियागो गाड़ी ने पीछे से उनको टक्कर मार दी। सभी घायलो को कनिना उपनागरिक अस्पताल मे भर्ती करवाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने बबलू ओर योगेश को मृ घोषित कर दिया। जबकि सुरेन्द्र ओर सज्जन की गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। सुरेन्द्र ने हायर सेंटर जाते वक्त रास्ते मे दम तोड़ दिया।
गाड़ी चालक मौके से फरार
वहीं सज्जन कुमार नारनौल नागरिक हॉस्पिटल मे उपचाराधीन है। इस हादसे मे राजेश कुमार बच गया। बताया जा रहा है कि घटना के बाद गाड़ीचालक गाड़ी को मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया लेकिन क्षतिग्रस्त गाड़ी कुछ किलोमीटर आगे जाने के बाद सड़क पर ही बंद हो गई। जिसके बाद वह गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी कोअपने कब्जे में ले लिया है तथा मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply