Haryana News: किसी भी देश के विकास के लिए आधारभूत इंफ्रास्ट्रक्चर का मजबूत होना आवश्यक : कृषि मंत्री जेपी दलाल
लोहारू: कृषि मंत्री ने प्रधानमंत्री के रेवाड़ी में एम्स सहित भिवानी से डोभ-भाली व बवानीखेड़ा से मानहेरू तक रेलवे लाइन के दोहरीकरण आदि परियोजना की आधारशिला रखने के लोहारू के बहल की अनाज मंडी में आयोजित लाइव प्रसारण समारोह को बतौर मुख्यातिथि संबोधित किया।
प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किसी भी देश के विकास के लिए आधारभूत इंफ्रास्ट्रक्चर का मजबूत होना आवश्यक है। केंद्र और राज्य सरकार ने आधारभूत ढांचे को मजबूत किया है इसलिए भारत की विकास की गति अन्य देशों से बेहतर है। सरकार ने देश और प्रदेश में बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा, हाईवे, आरओबी आदि का निर्माण कर आधारभूत ढांचे को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि बहल को विकसित बनाने व सौंदर्यकरण के लिए सरकार ने करोड़ों की राशि स्वीकृत की है। जिन पर निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कर दिए जाएंगे।
कृषि मंत्री दलाल शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेवाड़ी के गांव भालखी माजरा में एम्स सहित भिवानी से डोभ-भाली व बवानीखेड़ा से मानहेरू तक रेलवे लाइन के दोहरीकरण आदि परियोजना की आधारशिला रखने के बहल की अनाज मंडी में आयोजित लाइव प्रसारण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शहरी परिवहन, स्वास्थ्य, रेल और पर्यटन क्षेत्र से संबंधित 9750करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास समारोह को लाइव प्रसारण दिखाया गया।कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने बड़े गौर से प्रधानमंत्री का लाइव भाषण सुना।
प्रधानमंत्री के लाइव भाषण में उपस्थित लोगों ने नारे लगाकर कृषि मंत्री का उत्साहवर्धन किया
कृषि मंत्री ने कहा कि बहल में 17करोड रुपए की लागत से बस स्टैंड का निर्माण कार्य तथा करीब 80करोड रुपए की लागत से सीवरेज व पेयजल व सौंदर्यकरण योजनाएं शामिल हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि हिसार का एयरपोर्ट बनने से बहल क्षेत्र तक इसका फायदा मिलेगा और उद्योग धंधों में क्रांति आएगी। उन्होंने कहा की बहल के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply