Kurukshetra Road Accident: तेज रफ्तार कार ने कावड़ियों पर बरपाया कहर, 2 की मौत, 5 घायल
कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में डाक कावड़ लेकर जा रहे कावड़ियों पर उस समय कहर बरपा। जब एक तेज रफ्तार कार गांव कमोदा के समीप कावड़ियों को टक्कर मारकर कुचलता हुए आगे निकल गई। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने कार चालक को दबोचा और पुलिस को सौंपा। इस हादसे में 2 कावडियों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बता दें कि सावन के महीने में इन दिनों कावड़िए कावड़ लेकर अपने गांव व शहर जा रहे हैं। वही कुरुक्षेत्र कैथल रोड पर गांव कमोदा के समीप आज डाक कावड़ लेकर मोटरसाइकिल पर अपने घर जा रहे कावड़िया को एक कार चालक ने टक्कर मारकर कुचल दिया। वही दो कावड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से एलएनजेपी हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया और 3 गंभीर कांवड़ियों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया।
वहीं एक एलएनजेपी हॉस्पिटल में दाखिल है। डीएसपी प्रदीप कुमार ने कहा कि कार चालक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। अभी कार चालक को मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply