Jhajjar Accident: नहर में डूबने से राजस्थान के दो युवकों की मौत, 3 दिन बाद दोनों के शव बरामद
झज्जर: हरियाणा के झज्जर जिले के गांव बूपनिया के पास से गुजरने वाली एनसीआर नहर में डूबने से राजस्थान के दो युवकों की मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई और सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। वहीं पुलिस और एनडीआरएफ की टीम की कड़ी मेहनत और प्रयास से 3दिन बाद एनसीआर नहर में डूबने वाले दोनों युवकों के शव को बरामद किया गया। उसके बाद पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
वहीं झज्जर के बादली थाने से आए जांच अधिकारी एचसी संदीप ने बताया कि 26 जून को सूचना मिली थी कि बुपनिया गांव के पास से गुजरने वाली एनसीआर नहर में राजस्थान के दो युवक डूब गए हैं। जिस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया और पुलिस टीम और एनडीआरएफ की टीम द्वारा एनसीआर नहर में सर्च अभियान चलाया गया और 3 दिन के बाद दोनों युवकों के शव को एनसीआर नहर से बरामद किया गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव को परिजनों के हवाले किया गया है।
वहीं एनसीआर नहर में डूबने वाले मृतकों की पहचान 26 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र रामधन और 21 वर्षीय संदीप पुत्र गोपाल निवासी रामपुरा भिवाड़ी राजस्थान के रूप में हुई है जो कि मेहनत मजदूरी का काम करते थे और बताया जा रहा है कि संदीप का पैर फिसलने से वह एनसीआर नहर में गिर गया और जब संदीप डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए धर्मेंद्र भी एनसीआर नहर में उतरा और उसी दौरान दोनों हादसे का शिकार हो गए। जानकारी अनुसार मृतक धर्मेंद्र था विवाहित जिसकी दो बेटियां भी है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply