Haryana: MSP गारंटी कानून लागू कर किसानों को राहत दे केंद्र सरकार -अनुराग ढांडा
Haryana: आम आदमी पार्टी के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने शुक्रवार को पार्टी के जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता की। वे रेवाड़ी खेड़ा और खरहर में किसानों के धरने को समर्थन देने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार किसानों के ऊपर जबरदस्त अत्याचार कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार किसानों के साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों की जायज मांग के साथ खड़े हैं। पूरे देश का किसान MSPके लिए संघर्ष कर रहा है। एमएस स्वामीनाथन को केंद्र सरकार ने भारत रत्न दिया है, लेकिन सरकार स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करने से हिचक रही है और पीछे हट रही है। अगर, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू हो जाती है तो किसानों को सी2 +50% के हिसाब से गेंहू का 3150 रुपए दाम मिलता। जबकि आज के समय पर 2150 के आसपास मिलता है।
‘किसानों की एक ही मांग है कि MSPकी गारंटी’
उन्होंने कहा कि एक हजार रुपए प्रति क्विंटल कम रेट पर गेंहू खरीदा जा रहा है। इसलिए किसानों की एक ही मांग है कि MSPकी गारंटी मिलनी चाहिए और सी2 +50 पर्सेंट के हिसाब से फसल का रेट मिलना चाहिए। जिस प्रकार बीजेपी सरकार संसद में अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलट देती है। उसी प्रकार, अध्यादेश से MSPकानून भी लागू किया जा सकता है।
‘हाईटेंशन तारों के बदले मिलना चाहिए जायज मुआवजा’
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी मांग करती है कि लोकसभा चुनावों से पहले के केंद्र सरकार MSPकानून लागू करे। वहीं किसानों के खेतों से जाने वाली हाईटेंशन तारों के बदले जायज मुआवजा मिलना चाहिए या प्रति माह किराया दिया जाना चाहिए, ताकि वो गुजर बसर कर सके। उन्होंने कहा की दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी ने सर्किल रेट में साढ़े तीन करोड़ तक की बढ़ोतरी की। हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर किसानों के हकों को देने का काम करेंगे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply