Haryana News: फसल की खरीद में किसी प्रकार की कटौती नहीं होने दी जाएगी- जेपी दलाल
Haryana News: हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने आज तोशाम की अनाज मंडी में फसल खरीद प्रक्रिया का निरीक्षण किया और किसानों की समस्याएं भी सुनी। उन्होंने मंडी अधिकारियों और खरीद एजेंसियों को किसानों से मिली शिकायतों के बाद झाड़ लगाई और निर्देश दिए कि किसी भी किसान की सरसों की खरीद में कोई कटौती ना की जाए उल्लेखनीय है कि क्षेत्र के किसानों ने बड़े स्तर पर मंडी में आढ़तियों द्वारा नमी के नाम पर 2 से 4 किलो प्रति क्विंटल कटौती की जा रही थी।
इस की शिकायत कृषि मंत्री से की थी इस संबंध में मंत्री ने तुरंत प्रभाव से किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर किसी किसान की फसल खरीद में कटौती की जाती है तो उन्हें तुरंत सूचना दें इसकी जांच कराकर तुरंत कार्रवाई करेंगे उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि ऐसी शिकायत किसी भी आधार पर नहीं आनी चाहिए अगर किसी की शिकायत आती है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
इसके पश्चात उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज उन्होंने फसल खरीद प्रक्रिया का जायजा लिया है किसानों से शिकायतें मिली है खरीद प्रक्रिया को पूरी तरह से सुचारू रखा जाएगा और किसान की फसल की किसी प्रकार की कटौती नहीं होने दी जाएगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply