कोलकाता को उसी के घर में गुजरात ने दी मात, कैसा रहा मैच? जानें
KKR v/s GT : IPL 2023में Kolkata Knight Riders और Gujarat Titans के बीच खेले गए मैच में गुजरात ने 7विकेट से जीत दर्ज की है. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. वहीं KKR ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20ओवर में 7विकेट के नुकसान पर 179रन बनाए. जिसके बाद गुजरात ने 17.5ओवर में 3विकेट के नुकसान पर अपना लक्ष्य हासिल कर लिया. बता दें कि टीम की ओर से विजय शंकर ने सबसे बड़ी पारी खेली, शंकर ने 51रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया.
अच्छी रही गुजरात की शुरुआत
गुजरात टाइटंस की तरफ से ओपनिंग पर आए बल्लेबाज शुभनम गिल और रिद्धिमान साहा ने मिलकर 25गेंदों में 41रन बनाए. हालांकि रिद्धिमान साहा बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हुए और पारी के पांचवें ओवर की पहली गेंद पर आंद्रे रसेल की गेंद का शिकार हो गए. गुजरात टाइटंस ने पॉवर प्ले के दौरान 1विकेट के नुकसान पर 52रन बनाए थे.
हार्दिक नहीं खेल सके बड़ी पारी
बता दें कि नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आए गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या इस मैच में फॉर्म में दिखे. लेकिन हार्दिक ज़्यादा देर मैदान में नहीं टिक पाए, हार्दिक ने 2चौके और 1छक्का लगाकर 26रन बनाए और 11वें ओवर की चौथी गेंद पर हर्षित राणा की गेंद का शिकार हो गए.
अर्धशतक से चूक गए गिल
वहीं टीम में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेल रहे शुभमन गिल को सुनील नारायण ने कैच के ज़रिए आउट किया, गिल ने 8 चौकों की मदद से 49 रनों की पारी खेली, लेकिन गिल अर्धशतक पूरा करने से चूक गए. नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने आए विजय शंकर ने 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ दिया, उन्होंने (51*) रन जड़े. जबकि डेविल मिलर 32 रनों पर नाबाद रहे.
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply