Farmers Protest: सरकार के साथ नहीं बनी किसानों की बात, अब इस दिन करेंगे दिल्ली कूच
चंडीगढ़: फसलों पर दिए गए सरकार की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP)को किसानों ने खारिज कर दिया है। वहीं अब किसानों बुधवार यानी 21 फरवरी को दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया है। इस एमएसपी पर किसानों ने कहा कि यह हमारे हित में नहीं है।
पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसान नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें किसान नेताओं ने MSP पर सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा, दोनों मंचों की चर्चा के बाद ये तय हुआ है कि विश्लेषण करें तो सरकार के प्रस्ताव में कुछ भी नज़र नहीं आ रहा है। ये किसानों के पक्ष में नहीं है। हम इसे खारिज करते हैं।
हमें प्रस्ताव में कुछ भी नहीं मिला- किसान
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा, ‘हमारे दो मंचों पर (केंद्र के प्रस्ताव पर) चर्चा करने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि केंद्र का प्रस्ताव किसानों के हित में नहीं है और हम इस प्रस्ताव को अस्वीकार करते हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या ‘दिल्ली मार्च’ का उनका आह्वान अभी भी बरकरार है, पंधेर ने कहा, ‘हम 21 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे दिल्ली के लिए शांतिपूर्वक कूच करेंगे।उन्होंने कहा कि सरकार को अब निर्णय लेना चाहिए, और उन्हें लगता है कि आगे चर्चा की कोई जरूरत नहीं है डल्लेवाल ने सरकार के प्रस्ताव को खारिज करने की वजह बताते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘हमें प्रस्ताव में कुछ भी नहीं मिला।
किसानों ने मान सरकार को घेरा
पंजाब में इंटरनेट सेवा बंद करने को लेकर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, ''पंजाब के 7 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। पंजाब सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या उन्होंने भी अनुमति दी थी, क्या वे भी चाहते हैं। क्या आपका ऑपरेशन हरियाणा के साथ मिलकर चल रहा है? पंजाब में इंटरनेट बंद नहीं किया जाना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि केंद्र के पास राज्य सरकार से पूछे बिना इंटरनेट बंद करने का कोई अधिकार है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply