GHKKPM: खून से सना सिर...गिरते-पड़ते मंदिर में पहुंचा विराट, सई-सत्या का विवाह हुआ संपन्न
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में शो में रोमांच मोड़ आ चुका है। सई और सत्या की शादी हो गई है। हालांकि विराट ने शादी रोकने के लिए मंदिर की तरफ जा रहा है, लेकिन पहुंच ही नहीं पा रहा। अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि विराट और सई का रिश्ता हमेशा हमेशा के लिए धूमिल हो जाएगा, क्योंकि सई का सत्या से नाता जुड़ जाएगा।
सई-सत्या की हुई शादी
एपिसोड में दिखाया जाना है कि मंदिर में सत्या सई अग्नि के सामने फेरे लेंगे और जब मांग में सिंदूर भरने की बारी आएगी तब सीढ़ियों में गिरते पड़ते विराट की एंट्री होगी। विराट जैसे ही लड़खड़ाता हुआ मंदिर की आखिरी सीढ़ी पर पहुंचेगा तो देख पाएगा कि सत्या ने सई की मांग में सिंदूर भर दिया है।
ऐसे में विराट सई से गुस्से में रोते हुए सवाल करेगा कि सई तुमने हमारी शादी की आखिरी उम्मीद भी तोड़ दी? विराट ये सब देख नहीं पाएगा और बौखलाते हुए सत्या पर टूट पड़ेगा। जब विराट सत्या से हाथापाई करेगा तो सई दोनों के बीच में आएगी और विराट का हाथ रुक जाएगा। अपकमिंग एपिसोड में अब बहुत कुछ इंट्रस्टिंग होने वाला है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply