अरविंद केजरीवाल को ED ने भेजा चौथा समन, 18 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया
Delhi Liquor Case: दिल्ली शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। ईडी ने अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर से समन भेजा है। अरविंद केजरीवाल को 18 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। अरविंद केजरीवाल को ये चौथा समन मिला है।
केजरीवाल ने ईडी पर लगाए आरोप
वहीं इससे पहले भी जांच एजेंसी केजरीवाल को तीन समन भेज चुकी है मगर तीनों में केजरीवाल शामिल नहीं हुए और ईडी पर आरोप लगाया है कि ये समन गैरकानूनी है। तीसरा समन केजरीवाल को 3 जनवरी को जारी हुआ था उस दौरान केजरीवाल ने जवाब देते हुए कहा था कि एजेंसी का दृष्टिकोण कानून, समानता या न्याय की कसौटी पर खरा नहीं उतर सकता है और ईडी की यह ‘जिद’ ‘जज, जूरी और जल्लाद’ की भूमिका निभाने के समान है।
3 समन हो चुका है जारी
वहीं आप के संयोजक केजरीवाल को पिछले साल 21 दिसंबर को दूसरा समन और 2 नवंबर को पहला समन जारी किया था। पहले समन के दौरान केजरीवाल चुनावी सभा के लिए गए थे को वहीं दूसरे समन के दौरान विपश्यना के लिए गए थे।
क्या है पूरा मामला
ये पूरा मामला दिल्ली शराब घोटाले को लेकर है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इसे लागू किए जाने के लिए सीबीआई जांच की सिफारिश की थी जिसके बाद साल 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार ने इसे रद्द कर दिया था। इस मामले में फिलहाल दो आप नेता पहले से ही जेल में बंद हैं। हम मनीष सिसोदिया और संजय सिंह बात कर रहे हैं। मनीष सिसोदिया को बीते साल फरवरी में सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था वहीं बाद में उन्होंने आप सरकार में उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद दिल्ली शराब घोटाले मामले में संजय सिंह को चार अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply