‘पहले माफिया राज था, पर अब लोग कानून का राज देख रहे’, आजमगढ़ में बोले PM Modi
PM Modi Azamgarh Visit: लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी कई राज्यों का दौरा कर रहे हैं। इसी बीच अब वो उत्तर प्रदेश के दौरे पर पहुंचे हैं। पहले शनिवार को पीएम मोदी ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। अब वहीं आज आजमगढ़ के दौरे पर हैं। यहां वो 42 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं।
इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, कि यूपी के आजमगढ़ में पहले माफिया राज था पर अब वहां लोग कानून का राज देख रहे हैं। यही कारण है कि इंडिया गठजोड़ के नेताओं की नींद उड़ी हुई है। संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा- यह इलाका आजमगढ़ रहेगा और विकास का गढ़ रहेगा। ये मोदी की गारंटी है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, आज केवल आजमगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ यहां से हो रहा है।
‘नया इतिहास लिखा गया’
आज आजमगढ़ से कई राज्यों में करीब 34 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है।’पीएम मोदी ने कहा, आज आजमगढ़ में एक नया इतिहास लिखा जा रहा है। यहां से विदेश तक जो भी आजमगढ़ का है उससे आज बहुत खुशी हो रही होगी। प्रधानमंत्री ने आगे कहा, चुनाव के मौसम में पहले क्या हुआ करता था। पहले की सरकारों में बैठे हुए लोग जनता की
‘इसे चुनाव के चश्मे से न देखे’
आंख में धूल चुकाने के लिए घोषणा कर देते थे। कभी-कभी तो उनकी हिम्मत इतनी होती थी कि पार्लियामेंट में रेलवे की नई-नई योजनाएं घोषित कर देते थे और बाद में कोई पूछने वाला नहीं है। साल 2024में भी किए जा रहे शिलान्यासों को भी कोई चुनाव के चश्मे से न देखे, ये विकास के लिए मेरी अनंत यात्रा का परिणाम है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply