दिल्ली मेट्रो में शरारती तत्वों पर लगेगी लगाम, DMRC हुई सख्त
Delhi Metro : अभी हाल ही में दिल्ली मेट्रो का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद अब दिल्ली मेट्रो प्रशासन सख्त हो गया है। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए दिल्ली मेट्रो प्रशासन ने फ्लाइंग स्क्वायड (Flying Squad) की संख्या को बढ़ाने के साथ-साथ चेकिंग अभियान को भी तेज करने का फैसला लिया है।
DMRC ने की अपील
बता दें कि, DMRC की ओर से सभी यात्रियों से अपील की गई है कि अगर मेट्रो में कोई भी यात्री आपत्तिजनक हरकत करते हुए दिखाई देता है तो तुरंत ही कोच में स्थित इमरजेंसी (Emergency) बटन दबाकर Train Operator को इसकी सूचना तुरंत देनी चाहिए। DMRC ने कहा है कि ऐसे लोगों की हरकत को रोकने के लिए दूसरे यात्रियों की तत्परता बहुत जरूरी है क्योंकि बेहद कम समय में अगर DMRC को इसकी शिकायत मिलती है तो सुरक्षाकर्मियों और अन्य कर्मचारियों की मदद से ऐसे लोगों पर तत्काल कार्रवाई की जा सकेगी।
अश्लील वीडियो मामले में दर्ज हुई FIR
बीते दिनों दिल्ली मेट्रो में एक युवक का बेहद आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था, वीडियो का संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस ने इस मामले में IGI Airport थाने में FIR दर्ज की है। साथ ही DMRC ने भी लोगों से अपील की है कि हम मेट्रो विस्तार और यात्रियों के सफर को आसान बनाने के लिए पूरी तत्परता से काम कर रहे है, लेकिन ऐसे असामाजिक तत्वों की हरकतों के चलते मेट्रो की छवि प्रभावित होती है। इसलिए यात्रियों से DMRC ने अपील की है कि अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए ऐसे लोगों पर उपलब्ध निकटतम व्यवस्था के अनुसार तुरंत शिकायत करें जिससे DMRC और पुलिस प्रशासन इन असामाजिक तत्वों पर तत्काल कार्रवाई कर सके।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply