इस वर्ष हेलमेट पहन अमरनाथ यात्रा करेंगे श्रद्धालु! जानें वजह
Amarnath Yatra 2023 : इस वर्ष पवित्र अमरनाथ यात्रा शनिवार 1 जुलाई से शुरू होने जा रही है. इस बार यात्रा बेहद ही खास है और श्रद्धालुओं के लिए इंतजाम भी बेहद पुख्ता किए गए हैं. साथ ही यात्रा के दौरान बारिश और लैंडस्लाइड से बचाने की भी पूरी तरह से तैयारी की गई है. गौरतलब है कि, पिछले वर्ष गुफा के पास बादल फटने से बाढ़ आ गई थी, इसे देखते हुए इस वर्ष ऐहतियात बरती जा रही है. श्राइन बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि अमरनाथ यात्रा के लिए 3 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं. इस बार अब तक की सबसे लंबी यात्रा चलेगी, वहीं अमरनाथ यात्रियों का सबसे बड़ा बेस कैंप नूनवन पहलगाम में है.
यात्रियों को पहनना होगा हेलमेट
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के CEO मनदीप कुमार भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा मार्ग पर लैंडस्लाइड और पत्थर गिरने की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ हिस्सों को संवेदनशील माना गया है. जिसके चलते यहां से गुजरने पर यात्रियों को हेल्मेट पहनना अनिवार्य किया गया है. उन्होंने बताया कि, जो भी श्रद्धालु खच्चर का इस्तेमाल करेंगे, उनके लिए भी हेल्मेट जरूरी है और यह हेल्मेट श्राइन बोर्ड की तरफ से निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा.
3 लाख भक्तों ने कराया अग्रिम पंजीकरण
जानकारी के अनुसार, इस वर्ष अब तक करीब तीन लाख यात्री अग्रिम यात्री पंजीकरण करवा चुके हैं. माना जा रहा है कि, इस वर्ष रिकार्ड यात्रा होने की उम्मीद है. बता दें कि, अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई 2023 से प्रारंभ होकर 31 अगस्त 2023 तक चलेगी, श्रावण पूर्णिमा के दिन अमरनाथ यात्रा का अंतिम दिन होगा. और इस दिन पूजा के बाद अमरनाथ यात्रा का समापन हो जाएगा.
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply