Air Pollution: प्रदूषण में सुधार के बाद दिल्ली-NCR में हटाया गया GRAP-3, अब बिना रोक टोक चलेंगे वाहन
GRAP 3:दिल्ली-एनसीआर में लगाया गया GRAP 3 को आज हटा दिया गया है। बता दें कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए इसे लागू किया गया था। इसके साथ ही कुछ वाहनों पर पाबंदी लगाई गई थी। नए साल के साथ ठंड की शुरूआत हो गई है। इसके साथ ही प्रदूषण से भी थोड़ा सांस आ रहा है। जिस वजह से इसे हटाया गया है।
GRAP 3 को दिल्ली-एनसीआर से हटाया गया
दरअसल दिवाली के बाद दिल्ली की हवा काफी प्रदूषित हो गई थी। प्रदूषण का स्तर 400 AQI के पार भी चला गया था। जिसके बाद GRAP 3 को लागू करना पड़ा। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ( CAQM ) के मुताबिक अब राजधानी में प्रदूषण की स्थिति में पहले के मुकाबले थोड़ा सुधार हुआ है।
वहीं GRAP 3 के प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया है। बता दें GRAP को चार कैटेगरी में लागू किया जाता है. स्टेज 1-AQI का स्तर 201 से 300 के बीच है। स्टेज 2-AQI का स्तर 301 से 400 के बीच है. स्टेज 3-AQI का स्तर 401 से 450 के बीच है। स्टेज 4-AQI का स्तर 450 के ऊपर है।
बढ़ते प्रदूषण के कारण लगाया था प्रतिबंध
बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-3 को लागू करने के निर्देश दिए थे। इस निर्देश के बाद डीजल की बीएस-3और पेट्रोल की बीएस-4गाड़ियों को बंद कर दिया गया था। इसके अलावा निजी कंस्ट्रक्शन पर भी रोक लगा दी थी साथ ही धूल से जुड़े काम नहीं होने की भी बात कही थी।
ग्रुप थ्री के तहत बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल चार पहिया वाहनों (कारों) पर प्रतिबंध लगा दिया गया। यह प्रतिबंध दिल्ली, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, फरीदाबाद और गुरुग्राम के साथ एनसीआर के चार जिलों में लगाया गया था। अब इन वाहनों का संचालन भी किया जा सकेगा।
इन चीजों पर की गई थी छूट
रेलवे सेवाएं और रेलवे स्टेशन, मेट्रो सेवाएं और स्टेशन, आईएसबीटी, राष्ट्रीय सुरक्षा, रक्षा, राष्ट्रीय महत्व की परियोजनाएं, अस्पताल और स्वास्थ्य देखभाल, राजमार्ग, सड़क, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, पावर ट्रांसमिशन और वितरण, पाइपलाइन आदि जैसे रैखिक सार्वजनिक परियोजनाएं। एसटीपी और जल आपूर्ति से संबंधित को छूट दी गई थी।
हालांकि दिल्ली के साथ-साथ गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में भी बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल कारों पर प्रतिबंध रखने की बात कही थी। साथ ही खनन संबंधी गतिविधियां पर भी रोक लग गई थी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply