CM Yogi का डीपफेक वीडियो हुआ वायरल, 2 पर दर्ज हुआ FIR
Yogi Adityanath: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है। इसी सिलसिले में लखनऊ के साइबर थाने में 2 एफआईआर दर्ज की गई है। दरअसल, सीएम के डीपफेक वीडियो में योगी आदित्यनाथ का चेहरा इस्तेमाल करके दवा खरीदने की अपील की जा रही है।
फिलहाल पुलिस ने फेसबुक हेडक्वार्टर से जानकारी मांगी है। साइबर अपराधियों ने एआई की मदद से साइबर अपराधियों ने डीपफेक वीडियो बनाकर सीएम से डायबिटीज की दवा का प्रचार करवा दिया। ये ही नहीं सीएम योगी से एक दूसरी दवा खरीदने की भी अपील करवा दी है।
जांच में जुटी 2 टीमें
फिलहाल दो टीमें इन मामलों की जांच में जुटी हुई हैं। फिलहाल फेसबुक से दोनों अकाउंट के बारे में जानकारी मांगाई गई है। उस वीडियो में एआई के माध्यम से जो ऑडियो डाला गया है उसमें कहा जा रहा है कि, ‘दवा भारतीय वैज्ञानिकों ने तैयार की है। जो भी शख्स इस वेबसाइट से दवा खरीदेगा उसको भगवान का सम्मान मिलेगा। लोगों को झांसा देने के लिए सीएम के चेहरे का वीडियो में इस्तेमाल किया गया है।
कई बड़ी हस्तियों के डीपफेक आए सामने
वहीं इससे पहले भी कई बड़ी हस्तियों के डीपफेक वीडियो सामने आ चुके हैं। सबसे पहले एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो सामने आया था, जिसने बहुत तूल पकड़ा था। फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल का भी एक डीपफेक वीडियो सामने आया था।
पीएम मोदी भी उठा चुके हैं मुद्दा
वहीं पीएम मोदी का भी डीपफेक वीडियो सामने आया था जिसके बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर डीपफेक के मुद्दे को उजागर किया है और कहा है कि एआई-जनरेटेड वीडियो और तस्वीरें वास्तविक दिखती हैं। उन्होंने लोगों को नई तकनीक से बेहद सावधान रहने को आगाह किया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply